DoT: साइबर क्राइम पर बड़ी चोट करते हुए दूरसंचार विभाग ने चार करोड़ से ज्यादा सिम और व्हाट्सएप अकाउंट्स ब्लॉक किए

DoT: साइबर क्राइम पर बड़ी चोट करते हुए दूरसंचार विभाग ने चार करोड़ से ज्यादा सिम और व्हाट्सएप अकाउंट्स ब्लॉक किए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

DoT: देश में लगातार बढ़ते साइबर क्राइम और डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग यानी DoT ने एक बड़ा कदम उठाया है। डिपार्टमेंट ने अब तक 4 करोड़ 20 लाख से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए हैं और इसके साथ ही 4.5 लाख से अधिक मोबाइल डिवाइस को भी ब्लॉक किया गया है। इसके अलावा 19 लाख से ज्यादा WhatsApp अकाउंट्स को भी लॉक कर दिया गया है, जिन्हें साइबर ठगी में इस्तेमाल किया जा रहा था। यह जानकारी खुद डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के ज़रिए साझा की। इस पूरी कार्रवाई का मकसद टेलीकॉम सुविधाओं का गलत इस्तेमाल रोकना और आम जनता को डिजिटल ठगी से बचाना है।

74 हजार से ज्यादा डीलर हुए ब्लैकलिस्ट

इस सख्त कदम के तहत उन लोगों पर भी कार्रवाई की गई है जो बड़ी संख्या में सिम कार्ड बेचते हैं। डिपार्टमेंट ने जानकारी दी है कि 74,000 से अधिक सिम डीलरों को ब्लैकलिस्ट किया गया है, जो बulk में सिम कार्ड जारी करते थे और जिनकी वजह से फर्जी कनेक्शन और धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे थे। 2023 में सेवा की गुणवत्ता को लेकर सख्ती बरती गई थी और अब नए नियमों के तहत bulk में सिम कार्ड बेचने वाले विक्रेताओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है। ये कदम इसलिए भी जरूरी है क्योंकि फर्जी सिम का इस्तेमाल कर साइबर अपराधी लोगों को लूटने लगे हैं, कभी बैंक कॉल बनकर तो कभी सरकारी अधिकारी बनकर।

20 लाख गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन भी मिले

DoT ने सिर्फ फर्जी सिम कार्ड ही नहीं बल्कि गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को भी खोजने में जबरदस्त काम किया है। विभाग ने अलग-अलग एजेंसियों के साथ मिलकर 20 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन को पूरे देशभर में ट्रेस किया है। इसमें Sanchar Saathi पोर्टल और मोबाइल ऐप की बड़ी भूमिका रही है। ये पोर्टल कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था और इसमें यूज़र खुद ही फर्जी कॉल, स्पैम मैसेज या फिर चोरी हुए मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। ये एक तरह से आम आदमी को सशक्त बनाने का तरीका है ताकि वह अपनी सुरक्षा खुद सुनिश्चित कर सके।

Sanchar Saathi पोर्टल का ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपके पास किसी फर्जी कॉल या स्पैम SMS की जानकारी है तो आप सीधे जाकर https://sancharsaathi.gov.in/ वेबसाइट पर इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं या फिर इसका मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। पोर्टल पर आपको कई ऑप्शन मिलते हैं जैसे –

  • फर्जी कॉल या मैसेज की शिकायत करना

  • गुम या चोरी हुआ मोबाइल रिपोर्ट करना

  • आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं, यह जानना

  • किसी मोबाइल डिवाइस की असली पहचान पता करना

यूज़र अपनी सुविधा के अनुसार इन सेवाओं को चुनकर जरूरी जानकारी दर्ज कर सकते हैं। इस पोर्टल की मदद से न सिर्फ यूज़र्स को राहत मिल रही है बल्कि साइबर ठगों पर भी बड़ी लगाम लग रही है। यह पहल भारत को साइबर सुरक्षा के मामले में मजबूत बना रही है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें