SSC CGL 2025: अगर आप केंद्र सरकार की नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा यानी SSC CGL 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार आयोग की ओर से कुल 14,582 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 तय की गई है।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
SSC CGL 2025 के तहत ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ग्रुप बी में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, रिसर्च असिस्टेंट और पोस्टल इंस्पेक्टर जैसे पद शामिल हैं। वहीं ग्रुप सी के अंतर्गत ऑडिटर, टैक्स असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, अकाउंटेंट और अपर डिवीजनल क्लर्क जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह सभी पद विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में भरे जाएंगे।
क्या है आयु सीमा और फीस
इन पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग पदों के अनुसार निर्धारित की गई है जैसे कि कुछ पदों के लिए 18 से 27 साल, कुछ के लिए 18 से 30 साल और कुछ के लिए 20 से 30 साल की आयु तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाएगी। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए यह पूरी तरह निःशुल्क है।
कब होगी परीक्षा और कैसे होगा चयन
इस भर्ती प्रक्रिया में चयन दो चरणों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर होगा। सबसे पहले टियर-1 परीक्षा होगी जो वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। इसके बाद टियर-2 परीक्षा आयोजित की जाएगी। टियर-1 परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जाएगी जबकि टियर-2 परीक्षा दिसंबर 2025 में संभावित है। आवेदन में अगर कोई गलती होती है तो उसे 9 से 11 जुलाई के बीच सुधारा जा सकेगा। परीक्षा के बाद दस्तावेज़ सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों के पास अभी तैयारी के लिए अच्छा खासा समय है।
