Arbaaz Khan & Shura Khan: अरबाज़ खान ने शेयर की खुशखबरी, दूसरी बार पापा बनने को लेकर क्या बोले?

Arbaaz Khan & Shura Khan: अरबाज़ खान ने शेयर की खुशखबरी, दूसरी बार पापा बनने को लेकर क्या बोले?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Arbaaz Khan & Shura Khan: सलमान खान के परिवार से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अभिनेता और निर्माता अरबाज़ खान एक बार फिर पिता बनने वाले हैं। यह मौका उनकी जिंदगी में दूसरी बार आया है। उनकी पत्नी शूरा खान गर्भवती हैं और इस बात की पुष्टि खुद अरबाज़ ने की है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को सार्वजनिक किया और साथ ही इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी अपने चाहने वालों को इस नई खुशी से अवगत कराया। 57 वर्षीय अरबाज़ इस पल को लेकर बेहद उत्साहित हैं और थोड़े नर्वस भी।

शूरा की वीडियो के बाद सामने आई सच्चाई

कुछ दिनों पहले शूरा खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस वीडियो में उनके हावभाव और पहनावे को देखकर लोग अनुमान लगाने लगे थे कि वह गर्भवती हैं। इन अटकलों को अब खुद अरबाज़ खान ने खत्म किया है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने यह स्वीकार किया कि वह दोबारा पिता बनने जा रहे हैं। अरबाज़ ने कहा, “हां यह सच है। मैं इस जानकारी को नकार नहीं रहा क्योंकि अब यह बाहर आ चुकी है। हमारे परिवार को पहले से पता था और अब बाकी लोगों को भी पता चल गया है। यह हमारे जीवन का एक बहुत ही खास और रोमांचक समय है। हम दोनों बहुत खुश हैं और इस नए जीवन का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bombay Times (@bombaytimes)

भावनाओं में डूबे दिखे अरबाज़

अरबाज़ ने आगे अपनी भावनाएं साझा करते हुए बताया कि वह इस नई शुरुआत को लेकर थोड़े नर्वस हैं लेकिन उनकी खुशी कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा, “ऐसे अनुभव से पहले हर कोई थोड़ा नर्वस होता है। मेरे लिए यह एक बार फिर नई भावना है। मैं बेहद खुश हूं और इस नई जिम्मेदारी और खुशी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह मुझे फिर से एक उद्देश्य दे रहा है और मैं इसे पूरी तरह से एंजॉय कर रहा हूं।” अरबाज़ और शूरा को इस नई यात्रा के लिए फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। खान परिवार के लिए यह निश्चित रूप से एक जश्न का समय है।

शादी और पहले बेटे की कहानी भी आई चर्चा में

गौरतलब है कि अरबाज़ खान की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी। दोनों का एक 22 साल का बेटा है जिसका नाम अरहान खान है। अरबाज़ अपने बेटे से खास जुड़ाव रखते हैं और कई बार उनके साथ समय बिताते हुए देखे गए हैं। अब वह दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। बता दें कि अरबाज़ खान ने दिसंबर 2023 में शूरा खान से शादी की थी। शूरा एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं और दोनों की मुलाकात अभिनेत्री रवीना टंडन के जरिए हुई थी। रवीना ने ही दोनों को एक-दूसरे से मिलवाया था और यही रिश्ता अब जिंदगी की एक नई शुरुआत बन गया है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें