IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे और पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर होगा। इस बार भारतीय टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में है। भारतीय टीम के खिलाड़ी 5 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे। आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में आरसीबी के खिलाफ खेलने के बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी टीम के साथ इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। वहां टीम इंडिया और इंडिया ए के बीच 13 जून से चार दिवसीय अभ्यास मैच खेला जाएगा।
केंट की पिच पर अर्शदीप को मिला पुराना अनुभव
अर्शदीप सिंह इंग्लैंड पहुंचने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्होंने पहले भी केंट में काउंटी क्रिकेट खेली है। अब वे टेस्ट सीरीज से पहले रेड बॉल से लय में आने की कोशिश कर रहे हैं। यह पहला मौका है जब अर्शदीप को टेस्ट टीम में जगह मिली है और वे इस अवसर को किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहते। उन्होंने बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए कहा कि लंबे समय तक सफेद गेंद से खेलने के बाद अब लाल गेंद से गेंदबाजी करना अच्छा लग रहा है। अर्शदीप का मानना है कि जैसे-जैसे वे अभ्यास करेंगे वे और बेहतर होते जाएंगे और बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंदें खेलना आसान नहीं होगा।
Vibes. Form. Focus 🔥#TeamIndia in full prep mode at Beckenham 💙 #ENGvIND pic.twitter.com/kBkDiGetmp
— BCCI (@BCCI) June 9, 2025
अभ्यास में भी दिखी जीत की भूख
अर्शदीप ने यह भी बताया कि भले ही वे अभ्यास कर रहे थे लेकिन उनका रवैया बिल्कुल प्रतिस्पर्धी था। उन्होंने कहा कि नेट्स में भी हम एक योजना के साथ गेंदबाजी करते हैं ताकि बल्लेबाज को आउट किया जा सके। उन्होंने बताया कि साई सुदर्शन इस बार पहली बार टीम में शामिल हुए हैं और बहुत अच्छी फॉर्म में हैं। उन्हें आउट करने के लिए हमने अलग-अलग रणनीतियों का प्रयोग किया। अर्शदीप ने अपनी मेहनत और टीम में भूमिका को लेकर सकारात्मकता दिखाई और यह बताया कि वह हर मौके को पूरी जिम्मेदारी से निभाना चाहते हैं।
𝗔𝗿𝘀𝗵𝗱𝗲𝗲𝗽 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵: 𝗞𝗲𝗻𝘁 𝗦𝘁𝗼𝗽, 𝗪𝗼𝗻'𝘁 𝗦𝘁𝗼𝗽#TeamIndia | #ENGvIND | @arshdeepsinghh
— BCCI (@BCCI) June 10, 2025
बुमराह से तुलना को बताया अनुचित
जब अर्शदीप से टीम के सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से तुलना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने विनम्रता से कहा कि जब आपके पास बुमराह जैसा गेंदबाज टीम में हो तो तुलना जैसी बात करना ही गलत है। उन्होंने कहा कि जब मैं गेंद थामता हूं तो अपने आप को सर्वश्रेष्ठ मानता हूं लेकिन बुमराह के सामने ऐसा सोचना भी एक मजाक है। अर्शदीप का कहना है कि वे बुमराह से गेंदबाजी की बारीकियां सीखना चाहते हैं ताकि अपनी गेंदबाजी को और धारदार बना सकें। उन्होंने भरोसा जताया कि इस टेस्ट सीरीज में वे अपनी भूमिका को पूरी गंभीरता से निभाएंगे और टीम को मजबूती देंगे।
