Honeymoon Murder case: सास ने मांगी बेटे की आवाज मगर सोनू ने रोका! क्या इसी में छिपा है हत्या का सच?

Honeymoon Murder case: सास ने मांगी बेटे की आवाज मगर सोनू ने रोका! क्या इसी में छिपा है हत्या का सच?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Honeymoon Murder case: राजा रघुवंशी की मौत का रहस्य अब तक पूरी तरह से सुलझा नहीं है। हालांकि सोनम की गिरफ्तारी के बाद मामले में लगातार कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस से जुड़ी एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है जो सोनम और उसकी सास उमा रघुवंशी के बीच की है। यह बातचीत 23 मई की है जब सोनम अपने हनीमून पर मेघालय में थी। इस फोन कॉल में सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की मां से आखिरी बार बात की थी। पुलिस को इसी बातचीत से कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

फोन बंद था, फिर भी नहीं कराई बात

23 मई को राजा की मां उमा रघुवंशी अपने बेटे को बार-बार कॉल कर रही थीं लेकिन राजा का फोन लगातार बंद आ रहा था। परेशान होकर उन्होंने बहू सोनम को फोन किया। सोनम ने फोन उठाया और कहा कि वह सीढ़ियां चढ़ रही है और ऊपर पहुंचकर बात करेगी। जब उमा ने कहा कि राजा से बात करवा दो, तो सोनम ने साफ मना कर दिया। इस सामान्य लगती बातचीत के पीछे अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अगर राजा वहीं था तो बात क्यों नहीं करवाई गई?

व्रत का बहाना और जंगल की कहानी

उमा ने सोनम से पूछा कि क्या उसने व्रत रखा है क्योंकि उन्हें याद आया था कि वह व्रत रखती है। इस पर सोनम ने कहा, “हां मां मैंने व्रत रखा है। मैंने पहले ही राजा से कहा था कि मैं घूमने के चक्कर में व्रत नहीं तोड़ूंगी।” इस पर उमा ने कहा कि अगर कुछ खाने को मिले तो खा लेना। तब सोनम ने जवाब दिया, “हम ट्रेकिंग पर हैं और यहां जंगल में खाने को कुछ नहीं है।” इसी बातचीत के दौरान सोनम तेज-तेज सांस ले रही थी। जब उमा ने इसकी वजह पूछी तो सोनम ने कहा कि ट्रेक बहुत मुश्किल है और चारों तरफ घना जंगल है।

बातचीत से उठ रहे कई सवाल

यह पूरी बातचीत अब जांच के घेरे में है। पुलिस का कहना है कि सोनम की बातों और हाउसस्टे में मिले सबूतों में विरोधाभास है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनम ने वहां अच्छा खाना खाया था जबकि उसने अपनी सास से कहा कि कुछ खाने को नहीं था। वहीं राजा उस समय वहां मौजूद भी नहीं था। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर राजा वहीं था तो सोनम ने बात क्यों नहीं कराई? क्या वह पहले से कुछ छिपा रही थी? इन सब बातों ने इस केस को और ज्यादा पेचीदा बना दिया है और अब पुलिस इसी कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर आगे की जांच में जुट गई है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें