भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने ग्राहकों को राहत देने का बड़ा कदम उठाया है। बैंक ने अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 50 बेसिस पॉइंट यानी 0.50 फीसदी की कटौती कर दी है। इस फैसले की जानकारी बैंक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के ज़रिए दी। नए ब्याज दरें 9 जून से लागू हो चुकी हैं।
अब होम और व्हीकल लोन होंगे सस्ते
इस कटौती के बाद अब PNB से होम लोन लेने वालों को 7.45% सालाना ब्याज पर लोन मिलेगा जबकि वाहन लोन 7.80% सालाना की दर से शुरू होंगे। यानी अब कार, घर या छोटे कारोबार के लिए लोन लेने वाले ग्राहकों की EMI में सीधी राहत मिलेगी। खास बात यह है कि जिन ग्राहकों का लोन पहले से ही RLLR से जुड़ा है उनकी किस्तें बिना किसी अतिरिक्त प्रक्रिया के खुद ही कम हो जाएंगी।
आरबीआई की नीति और ग्राहकों को मिला फायदा
कोरोना काल के दौरान मई 2020 से लेकर अप्रैल 2022 तक RBI ने रेपो रेट को चार प्रतिशत पर बनाए रखा था। लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत तक ले जाया गया। अब जब RBI ने फिर से ब्याज दरों में कटौती की है तो उसका सीधा लाभ आम ग्राहकों को मिल रहा है। कार और घर खरीदने वाले, छोटे व्यापारी और अन्य लोन लेने वाले अब कम ब्याज दर पर लोन ले सकेंगे जिससे उनका मासिक खर्च कम होगा और राहत मिलेगी।
अन्य बैंक भी कर चुके हैं ब्याज दरों में कटौती
PNB के अलावा देश के कई अन्य बड़े बैंकों ने भी अपने लेंडिंग रेट्स में कटौती की है। HDFC बैंक ने 7 जून को MCLR दरों में कटौती की थी। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी Baroda Repo Based Lending Rate को 8.65% से घटाकर 8.15% कर दिया है। इंडियन बैंक ने भी अपनी RBLR यानी रेपो लिंक्ड बेंचमार्क लेंडिंग रेट को 8.70% से घटाकर 8.20% कर दिया है। इसका असर भी ग्राहकों की EMI पर सीधे तौर पर पड़ेगा और उन्हें आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।
