Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी में बीती रात एक मामूली रोड रेज की घटना ने गंभीर मोड़ ले लिया। आरोप है कि एक मौजूदा बीजेपी विधायक की बेटी तीन अन्य महिलाओं के साथ एक परिवार के फ्लैट में जबरन घुस गई और वहां रह रही महिला व उसकी दो बेटियों के साथ मारपीट की। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पीड़िता घायल हालत में दिख रही है। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
कार की हल्की टक्कर बनी विवाद की वजह
मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जेटा-1 स्थित पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी का है। यहां अतुल कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी जयश्री गुप्ता किसी काम से बाजार गई थीं। वहीं उनकी कार की एक अन्य महिला की कार से हल्की सी टक्कर हो गई। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि कुछ देर बाद तीन महिलाएं जिनमें बीजेपी विधायक की बेटी भी शामिल थी जयश्री के फ्लैट में घुस आईं। जब जयश्री ने इसका विरोध किया तो उनके साथ जमकर मारपीट की गई।
बेटियों के साथ भी बदसलूकी, आंख में चोट लगी
मारपीट के दौरान जब जयश्री की बेटियां – 18 साल की आयशा और एक नाबालिग बेटी – बीच-बचाव के लिए आईं तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की और बदसलूकी की गई। इस हमले में जयश्री को आंख के पास गंभीर चोट आई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। जयश्री ने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी लेकिन अब उन्हें लग रहा है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे मामला और अधिक चर्चा में आ गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच, अब तक गिरफ्तारी नहीं
इस पूरे मामले पर सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि कार बैक करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था और फिर बातचीत के बहाने महिलाएं फ्लैट तक पहुंचीं। वहीं कहासुनी के दौरान झगड़ा बढ़ गया और महिला को सिर में चोट लगी। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है और शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। हालांकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
