Afcons Infrastructure Share: रिलायंस के ऑर्डर से अफकॉन्स को लगा बूस्ट, 700 करोड़ के प्रोजेक्ट ने बढ़ाया शेयरों का तापमान

Afcons Infrastructure Share: रिलायंस के ऑर्डर से अफकॉन्स को लगा बूस्ट, 700 करोड़ के प्रोजेक्ट ने बढ़ाया शेयरों का तापमान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Afcons Infrastructure Share: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को अफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपनी को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से 700 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। इसके बाद कंपनी के शेयर में 6 फीसदी की तेजी आई और इसका शेयर प्राइस बढ़कर 460.7 रुपये पहुंच गया। शनिवार को अफकॉन्स ने इस बात की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी थी कि उसे रिलायंस से एक “लेटर ऑफ अवॉर्ड” मिला है।

गुजरात के दहेज विनाइल प्रोजेक्ट से जुड़ा है काम

अफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को जो ऑर्डर मिला है वह गुजरात में चल रहे रिलायंस के दहेज विनाइल प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को सिविल, मैकेनिकल, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग जैसे काम करने होंगे। कंपनी ने कहा है कि भले ही कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 700 करोड़ रुपये है लेकिन फाइनल भुगतान प्रोजेक्ट के कुल खर्च के आधार पर किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Afcons Infrastructure Share: रिलायंस के ऑर्डर से अफकॉन्स को लगा बूस्ट, 700 करोड़ के प्रोजेक्ट ने बढ़ाया शेयरों का तापमान

मई में भी मिला था 463 करोड़ का जल परियोजना ऑर्डर

अफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को मई 2025 में भी एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला था जिसमें राजस्थान के डूंगरपुर जिले के 353 गांवों को कडाना बैक वॉटर (माही डैम) से जल आपूर्ति करने का काम शामिल था। यह प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा दिया गया था जिसकी कीमत 463.50 करोड़ रुपये थी। हालांकि मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 23.44 फीसदी घटकर 110.93 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 144.89 करोड़ रुपये था।

शेयर पर ‘Strong Buy’ की रेटिंग और बढ़त की उम्मीद

ट्रेंडलाइन के अनुसार अफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर का औसत टारगेट प्राइस 543 रुपये बताया गया है जिससे करीब 21 प्रतिशत की संभावित बढ़त का अनुमान है। इस शेयर को मॉनिटर करने वाले सात विश्लेषकों ने इसे ‘Strong Buy’ रेटिंग दी है। सोमवार सुबह 10:16 बजे बीएसई पर यह शेयर 3.1 फीसदी की बढ़त के साथ 448.6 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि पिछले छह महीनों में इसमें 14 फीसदी और इस साल अब तक 16 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गई है। इस समय कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 16,498 करोड़ रुपये है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें