Alia-Ranbir House: रणबीर-आलिया का 250 करोड़ का बंगला तैयार, लेकिन गेट ने छीन ली सारी लाइमलाइट

Alia-Ranbir House: रणबीर-आलिया का 250 करोड़ का बंगला तैयार, लेकिन गेट ने छीन ली सारी लाइमलाइट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Alia-Ranbir House: बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नया बंगला अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। इस घर का निर्माण काफी समय से चल रहा था और रिपोर्ट्स के अनुसार इसका काम 2024 में ही पूरा हो गया था। लेकिन अब इसका फाइनल टचअप भी हो चुका है और 2025 में ये बंगला पूरी तरह से तैयार है। इस बंगले की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें रणबीर और आलिया का नया घर बहुत खूबसूरत और एस्थेटिक नजर आ रहा है। यह बंगला रणबीर कपूर के दादा और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज राज कपूर का पुराना घर है जिसे अब मॉडर्न लुक में तैयार किया गया है।

250 करोड़ की कीमत वाला आलिशान घर

इस आलीशान बंगले की कीमत करीब 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस घर की हर मंजिल की बालकनी को हरे-भरे गमलों से सजाया गया है जो इसे नेचुरल और फ्रेश लुक देता है। घर का गेट अभी भी वही पुराना है जो पहले था। हालांकि इस बार बंगले की सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत बनाया गया है। रणबीर और आलिया दोनों ही अपनी बेटी राहा की सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क हैं और उसी के अनुसार पूरे घर में व्यवस्था की गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

गेट को लेकर सोशल मीडिया पर बना मजाक

रणबीर और आलिया के इस शानदार बंगले की तारीफ तो खूब हो रही है लेकिन इसके गेट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग भी शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि जब बंगला इतना आलीशान है तो गेट भी नया बनाना चाहिए था। एक यूजर ने लिखा – “इतने पैसे खर्च कर दिए कि गेट बनवाने के पैसे नहीं बचे।” तो किसी ने लिखा – “रणबीर कह रहा होगा, मैं गेट नहीं बनवाऊंगा।” हालांकि ये सब मजाक में कहा जा रहा है लेकिन लोगों की नजरों में गेट थोड़ा साधारण जरूर नजर आया है।

फैंस को इंतजार है बंगले के अंदर की झलक का

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अक्सर अपने घर के निर्माण कार्य का जायजा लेने आते थे। उनकी बेटी राहा भी कई बार इस घर को देखने उनके साथ आई थी। रणबीर की मां नीतू कपूर भी निर्माण कार्य के दौरान कई बार यहां आती रही हैं। अब जब ये घर पूरी तरह बन चुका है तो फैंस को इसका अंदरूनी हिस्सा देखने का बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि जल्द ही रणबीर-आलिया अपने नए बंगले में गृह प्रवेश करेंगे और संभव है कि वे सोशल मीडिया पर इसकी अंदर की झलक भी दिखाएं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें