Political News: महाराष्ट्र चुनाव पर राहुल गांधी का आरोप, धर्मेंद्र प्रधान ने बताया बहानेबाज़ी का नाटक

Political News: महाराष्ट्र चुनाव पर राहुल गांधी का आरोप, धर्मेंद्र प्रधान ने बताया बहानेबाज़ी का नाटक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Political News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर देश की सियासत में गर्मी आ गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावों में धांधली के आरोप लगाए हैं जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया है। राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र को चोरी करने की साजिश हुई जबकि धर्मेंद्र प्रधान ने इसे हार का बहाना बताया है। उनका कहना है कि राहुल गांधी हर बार चुनाव हारने के बाद संस्थाओं को बदनाम करते हैं और खुद को एक काल्पनिक साजिश का शिकार बताते हैं।

धर्मेंद्र प्रधान का राहुल गांधी को करारा जवाब

धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी के एक्स पोस्ट को टैग करते हुए लिखा कि यह उनका पुराना ड्रामा है। चुनाव हारो और फिर संस्थाओं को बदनाम करो। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र एक ऐसे वंशवादी नेता की असुरक्षा से कहीं अधिक मजबूत है जो लगातार हार को स्वीकार नहीं कर पाता। उन्होंने कांग्रेस के लंबे इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा कि इमरजेंसी हो या धारा 356 का दुरुपयोग हो, कांग्रेस ने ही लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने याद दिलाया कि यही राहुल गांधी थे जिन्होंने केंब्रिज में झूठ बोला था कि भारत का लोकतंत्र ‘मर चुका है’ लेकिन फिर भी वे चुनाव लड़ते हैं और हारने पर सिर्फ EVM को दोष देते हैं।

चुनाव आयोग पर भी उठे सवाल

धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का काम मोदी सरकार ने किया है और पहली बार नेता प्रतिपक्ष को चयन समिति में शामिल किया गया है। यह प्रक्रिया कांग्रेस शासन के दौरान कभी नहीं थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आत्ममंथन करना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र की रक्षा कौन कर रहा है यह अब साफ हो गया है। उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि मैच फिक्सिंग तब नहीं होती जब आप बुरी तरह हारते हैं बल्कि तब होती है जब आप अंपायर को ही बदनाम करते हैं क्योंकि जनता ने आपको वोट नहीं दिया।

राहुल गांधी ने क्या कहा अपने पोस्ट में

राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में धांधली की बात कही। उन्होंने पांच कदमों के जरिए बताया कि कैसे चुनाव को चुराया गया। इनमें चुनाव आयोग की नियुक्तियों में हस्तक्षेप, फर्जी वोटरों की एंट्री, वोटिंग प्रतिशत को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना, खास सीटों पर फर्जी मतदान और सबूतों को छुपाना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में अगर धांधली होती है तो इससे लोकतंत्र की संस्थाएं कमजोर होती हैं और जनता का भरोसा टूटता है। उन्होंने देशवासियों से सबूत देखने और जवाब मांगने की अपील की है क्योंकि अब ये ‘मैच फिक्सिंग’ बिहार समेत उन सभी राज्यों में हो सकती है जहां बीजेपी कमजोर है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें