Urvashi Rautela हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने ऊपर मंदिर बनवाकर खूब चर्चा बटोरी थी। अब हाल ही में वह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी खास ड्रेसिंग और अंदाज की वजह से लाइमलाइट में रहीं। उनके लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए लेकिन इसी के साथ कुछ लोग उन्हें ऐश्वर्या राय की कॉपी कहने लगे। इस पर उर्वशी ने अब सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
ऐश्वर्या राय की कॉपी कहने पर भड़कीं उर्वशी
27 मई को Urvashi Rautela ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “तो जाहिर है कि मैं ‘जीरो करिश्मा’ के साथ ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही हूं?” उन्होंने कहा, “डार्लिंग, ऐश्वर्या राय वाकई आइकॉनिक हैं लेकिन मैं यहां किसी की कॉपी बनने नहीं आई हूं। मैं खुद एक ब्लूप्रिंट हूं। कान्स ने मुझे घुलने-मिलने के लिए नहीं बुलाया बल्कि अलग दिखने के लिए बुलाया। अगर मेरा लुक, मेरी स्टाइल या मेरा आत्मविश्वास आपको असहज बनाता है तो गहरी सांस लीजिए। मैं सबकी पसंद नहीं हूं। मैं वो चंपेन हूं जिसमें आतिशबाजी है।” उनके इस पोस्ट ने खूब ध्यान खींचा और उनके फैंस ने जमकर सपोर्ट किया।
करिश्मे की तुलना पर भी दिया जवाब
उर्वशी ने आगे कहा, “और करिश्मा? स्वीटहार्ट, अगर इसे मापा जा सकता तो मैं स्केल तोड़ देती। सभी कीबोर्ड क्रिटिक्स को – बोलते रहो। सभी रानियों को जो अपनी जगह बना रही हैं – शानदार काम करती रहो। खुद के लिए – चमकते रहो क्योंकि कोई दूसरा आपकी तरह नहीं है।” इसके साथ उन्होंने अपने पोस्ट में ऐसे हैशटैग भी डाले जिनमें लिखा था ‘इतना करिश्मा कि संभाला नहीं जाए’ और ‘कॉपी पेस्ट’। यह साफ दिखा कि उर्वशी किसी की आलोचना या तुलना को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहतीं और अपनी पहचान को लेकर पूरी तरह आत्मविश्वास से भरी हुई हैं।
इंफ्लुएंसर को भी दिया करारा जवाब
केवल इतना ही नहीं, उर्वशी रौतेला ने एक इंफ्लुएंसर को भी करारा जवाब दिया जिसने एक वीडियो शेयर करके आरोप लगाया था कि कान्स में फोटोशूट के दौरान उर्वशी दूसरे सेलेब्स को मौका नहीं दे रही थीं। उर्वशी ने इन रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा कि उनके फोटोशूट की अनुमति पहले से ही उनकी टीम ने ली थी। उन्होंने इसे ‘पेड ट्रोल्स’ की चाल बताया और लिखा, “डाइट सब्या, डाइट प्राडा की सस्ती कॉपी है जिसमें मौलिकता की एक बूंद भी नहीं है। यह सिर्फ मेहनती बाहरी लोगों पर जहर उगलने से ही जिंदा है जो ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत को गौरवान्वित करने की हिम्मत रखते हैं।” उर्वशी का यह जवाब उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है और यह भी बताता है कि वह अपनी छवि के लिए हमेशा खड़ी रहती हैं।
