Netflix यूजर्स के लिए बड़ा झटका 2 जून से नहीं मिलेगी ये अहम सुविधा

Netflix यूजर्स के लिए बड़ा झटका 2 जून से नहीं मिलेगी ये अहम सुविधा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Netflix दुनियाभर में एक बहुत ही लोकप्रिय ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसे करोड़ों लोग मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हमेशा कुछ नया करती रहती है लेकिन अब Netflix यूजर्स के लिए एक टेंशन वाली खबर सामने आई है। अगर आप Netflix पर ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं और इसके लिए Amazon Fire TV Stick का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि जून 2025 से कुछ Fire TV Stick डिवाइसेस पर Netflix चलना बंद हो जाएगा।

कौन-कौन से डिवाइसेस होंगे प्रभावित

Amazon ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि 2 जून 2025 से कुछ पुराने Amazon Fire TV Stick डिवाइसेस पर Netflix की सेवा नहीं चलेगी। इसका मतलब यह है कि जिनके पास 2014 से 2016 के बीच लॉन्च हुए Amazon Fire TV डिवाइस हैं उन्हें अब Netflix देखने में दिक्कत होगी। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि अगर आपके पास First Generation Fire TV Stick, 2014 में लॉन्च हुआ Fire TV या 2016 में लॉन्च हुआ Fire TV Stick with Alexa Voice Remote है तो Netflix का सपोर्ट अब इन डिवाइसेस में नहीं मिलेगा। इसका सीधा मतलब है कि Netflix का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना डिवाइस अपग्रेड करना पड़ेगा।

Netflix यूजर्स के लिए बड़ा झटका 2 जून से नहीं मिलेगी ये अहम सुविधा

नया डिवाइस क्यों खरीदना होगा

अगर आप Netflix को Fire TV Stick के जरिए देखते हैं तो आपके पास अब अपग्रेड का ही विकल्प बचेगा। Amazon ने अपने नए Fire TV Stick में बेहतरीन स्पीड, शानदार पिक्चर क्वालिटी और कई नई सुविधाएं जोड़ी हैं। नए डिवाइस पर यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा और वे Netflix जैसी ओटीटी सर्विस का आनंद बिना रुकावट उठा सकेंगे। आप Amazon Fire TV Stick को ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Flipkart और Amazon से आसानी से खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको करीब पांच से छह हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन अगर आप फेस्टिव सीजन के दौरान खरीदारी करते हैं तो डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा भी मिल सकता है जिससे आपका खर्चा कम हो जाएगा।

ग्राहकों को क्या करना चाहिए

जिन यूजर्स के पास पुराने Fire TV डिवाइस हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अभी से अपने डिवाइस को अपग्रेड करने की योजना बना लें ताकि 2 जून 2025 के बाद Netflix का इस्तेमाल जारी रख सकें। पुराने डिवाइस पर Netflix का सपोर्ट बंद होने से आपके मनोरंजन में रुकावट आ सकती है इसलिए बेहतर होगा कि समय रहते नया Fire TV Stick खरीद लिया जाए। Amazon के नए डिवाइस न केवल Netflix बल्कि अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी शानदार परफॉर्मेंस देंगे। ऐसे में यह अपग्रेड आपके ओटीटी देखने के अनुभव को और बेहतर बना सकता है। अगर आप चाहे तो अभी से डिस्काउंट ऑफर्स की तलाश करना शुरू कर सकते हैं ताकि अपग्रेड पर ज्यादा पैसा खर्च न करना पड़े।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें