UP Politics: ब्रजेश पाठक ने खोला समाजवादी DNA का पिटारा, उठे अतीक-मुख्तार और दंगों के सवाल

UP Politics: ब्रजेश पाठक ने खोला समाजवादी DNA का पिटारा, उठे अतीक-मुख्तार और दंगों के सवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

UP Politics: उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है। ब्रजेश पाठक ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के ‘DNA’ पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर अखिलेश यादव को टैग करते हुए लिखा कि मेरे सवाल का जवाब देने के बजाय आपने अपनी टीम से बच्चों की तरह एक लम्बा निबंध लिखवाया और उसे पोस्ट कर दिया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए लिखा कि आपने जो उत्तर दिया वो ‘पॉलिटिकल साइंस’ का पेपर था लेकिन आपने ‘होम साइंस’ की चाबी से टाइप कर दिया। उन्होंने अखिलेश को सलाह देते हुए कहा कि ऐसी चीजें पोस्ट करने से पहले एक बार खुद जरूर पढ़ लिया करें।

समाजवादी पार्टी के DNA पर ब्रजेश पाठक का सीधा वार

ब्रजेश पाठक ने अपनी बात को और आगे बढ़ाते हुए कहा कि अखिलेश जी मैं आपसे आपकी पार्टी के DNA के बारे में सवाल कर रहा हूं। अगर आपके पास जवाब नहीं है तो माफ़ी मांगिए और इस चर्चा को समाप्त कर दीजिए। उन्होंने कहा कि जब कोई उत्तर न हो तब गलती मानना एक स्वस्थ परंपरा का संकेत होता है। पाठक ने आरोप लगाया कि बार-बार मुद्दा बदल कर आप सवाल से बचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इससे आपकी स्थिति और स्पष्ट हो रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आप इतने घबराए क्यों हैं समाजवादी पार्टी के DNA से जुड़े सवाल से। क्या आपको डर है कि जैसे ही यह सवाल उठा वैसे ही पार्टी के भीतर के कई राज खुल जाएंगे।

ब्रजेश पाठक ने याद दिलाया सपा सरकार के ‘काले पन्ने’

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जैसे ही पार्टी के DNA की बात होगी वैसे ही अतीक और मुख्तार जैसे माफियाओं की छवियां उभरने लगेंगी। फिर मुजफ्फरनगर दंगों की बातें सामने आएंगी। राम मंदिर कारसेवा के दौरान हिंदुओं पर गोली चलवाने की घटनाएं भी लोगों को याद आने लगेंगी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हो सकता है कि अतीक अहमद अपनी कब्र से बाहर आकर आपको और आपके पिता जी को मिलाने की बात कहे। साथ ही उन्होंने गोमती रिवर फ्रंट घोटाले और खनन घोटाले को लेकर भी समाजवादी पार्टी को घेरा और कहा कि इन फाइलों की बदबू लोगों के घर-घर तक पहुंचने लगी है।

जनता दरबार में आने का दिया न्योता और खुद को बताया शुभचिंतक

ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव को व्यंग्यात्मक लहजे में जनता दरबार में आने का न्योता भी दिया। उन्होंने कहा कि अगर आप मेरे विभाग की स्थिति जानना चाहते हैं तो रोज़ सुबह मेरे जनता दरबार में आइए। मैं सैकड़ों लोगों से मिलता हूं और उनकी समस्याएं सुलझाता हूं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल की एंबुलेंस सेवाओं पर भी कटाक्ष किया और कहा कि तब आपके ही मंत्री रोते थे। अंत में उन्होंने अखिलेश को सलाह दी कि अगर फिर भी समाजवादी पार्टी के DNA को लेकर आपके मन में कोई जिज्ञासा हो तो आप मुझसे पूछ सकते हैं। मैं हर समय आपकी शंका दूर करने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि आप मेरी बातों को गलत न समझें मैं आपका शुभचिंतक हूं और यही कारण है कि आपको सच्ची सलाह दे रहा हूं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें